आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा परिणाम ( Result ) कैसे चेक करे Steps by Step हिंदी में जाने - Get Latest Jio Phone Information

Breaking

Get Latest Jio Phone Information

Get Every Information relates to JioPhone

Monday 4 March 2019

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा परिणाम ( Result ) कैसे चेक करे Steps by Step हिंदी में जाने

Advertise Here
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा परिणाम Date Announced in February 2019 : क्या आप भी ग्रुप डी के कैंडिडेट है और अभी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं तो यहाँ पर हम आप को बताने वाले है कि ग्रुप डी रिजल्ट कब अनाउंस किया जाएगा। जैसा कि आप जानते हैं परीक्षाएं पूर्ण हो चुके हैं और सभी कैंडिडेट जिन्होंने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था वह भी परिणाम के बारे में सर्च कर रहे हैं अगर आप भी उनमें से एक है और आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे साथ जुड़े रहे।  इस पोस्ट में हम आप को परीक्षा परिणाम कैसे चेक करे इसके बारे में बताएंगे |

    आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा परिणाम ( Result ) २०१९

    यहां पर आपको बता देंगे इस परीक्षा के आंसर के पहले ही जारी की जा चुकी है लेकिन सवाल यह है कि What is the date of Result और सभी कैंडिडेट्स लगातार इसके बारे में सर्च कर रहे हैं और न्यूज़ sources से पता लगा है कि ग्रुप डी रिजल्ट 28 फरवरी तक जारी किया जा सकता है। क्योंकि इस परीक्षा में 1.5 करोड़ अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था और Exams दी थी जिस वजह से रिजल्ट्स को प्रिपेयर करने में समय लग रहा है

    आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा परिणाम Results 2019 Date

    ग्रुप डी रिजल्ट को लेकर कई खबरें सामने आ चुके हैं लेकिन अभी तक परिणाम से संबंधित पुख्ता जानकारी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की गई है| न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार इससे संबंधित नोटिफिकेशन 28 फरवरी 2019 को सभी रेलवे Zones की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा, हो सकता है 28 फरवरी को ग्रुप डी परिणाम भी घोषित कर दिया जाए

    आरआरबी ग्रुप डी Vacancy Details

    RRB Group D Result kaise check kare hindi me jaane

    यहां पर हम आपको आरआरबी ग्रुप बी भर्ती 2018 के बारे में पूरी जानकारी बता रहे हैं। रिजल्ट से संबंधित कोई भी जानकारी आपको सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट पर ही मिलेगी जो आधिकारिक तौर पर रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा ऑपरेट की जा रही है। नीचे आप ग्रुप डी भर्ती से संबंधित ब्रीफ नोटिफिकेशन देख सकते हैं
                             Indian Railway Recruitment Board
      Post Name   Group D
      Job Location   All Over India
      Applications Starts   10-02-2018
      Application Last Date   31-03-2018
      Exam Type   Objective
      Total Posts    80,000

    आरआरबी ग्रुप डी Cut Off Marks list 2019

    अगर आपने यह परीक्षा पहली बार दी है और कट ऑफ मार्क्स के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो यहां पर हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं क्योंकि यह रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा इस परीक्षा के लिए निर्धारित की जाएगी इसलिए हम आपको यहां पर इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं। कट ऑफ मार्क्स वह मिनिमम मार्क्स होते हैं जो इस भर्ती में सिलेक्शन की एक प्रोसेस है अगर आप इस क्राइटेरिया को पूरा कर लेते हैं तो आप आगे के लिए सिलेक्ट हो जाते हैं। जैसे ही आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट जारी किया जाएगा उसके साथ ही कट ऑफ मार्क्स की लिस्ट भेज आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं कि कैसे इसको देखें तो यहां पर हम आपको इसके बारे में गाइड करने वाले हैं जिसे आप आसानी से आरआरबी ग्रुप डी कट ऑफ मार्क्स देख सकते हैं।

    आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा परिणाम ( Result ) कैसे जाने 

    रिजल्ट चेक करना कोई मुश्किल काम नहीं है लेकिन जिन अभ्यर्थियों ने पहली बार यह परीक्षा दी है उनके लिए रिजल्ट के बारे में जानना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। जैसा कि आप जानते हैं इंटरनेट ने हमें तमाम वह चीज होती है जो हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में काम आती है लेकिन फिर भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो आज भी इंटरनेट का सही तरीके से उपयोग करने के बारे में नहीं जानते हैं इसलिए इस पोस्ट में आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट के बारे में जानने के लिए सभी स्टेप्स को बता रहा हूं।

    आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट चेक करना कोई ज्यादा मुश्किल नहीं है बस आपको कुछ डिटेल्स एंट्री करनी है और फिर ग्रुप डी परीक्षा परिणाम आ जाएगा लेकिन जो नहीं जानते हैं उनके लिए यह थोड़ा मुश्किल होता है इसलिए इस पोस्ट में इसकी जानकारी मेंशन कर रहा हूं, इसके साथ ही आपको यह बता दो कि आपने जिस रेलवे जॉन से परीक्षा दी है परिणाम चेक करने के लिए आपको उसी वेबसाइट पर विजिट करना है उसके बाद मेरे द्वारा नीचे बताए जा रहे स्टेप्स को फॉलो करें अगर आपको कोई समस्या आती है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    नोट : ग्रुप डी परीक्षा परिणाम जानने के लिए वेब पेज पर लॉगिन करना होगा
    RRB Group D candidate login page

    1. जिस रेलवे Region से आप ने इस भर्ती के लिए अप्लाई किया है उस region की रेलवे वेबसाइट पर विजिट करे | 
    2. Website ग्रुप डी रिजल्ट का लिंक दिया हुआ है वहां क्लिक करे | 
    3. इसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमे आप को लॉगिन करना है | 
    4. अगर आप password भूल गए है तो forgot password पर click कर कर नया password OTP की सहायता से Generate कर सकते है जो आप के registered mobile number पर आ जायेगा |
    5. इस पेज में एक form दिया हुआ है जिसमे आप को रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि भरनी है | 
    6. अब enter पर क्लिक करे, result आप की screen पर आ जायेगा | 
    7. अब आप result का print out भी ले सकते है | 

    आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा परिणाम मोबाइल से कैसे देखें

    आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा परिणाम को मोबाइल की सहायता से भी देख सकते है इसके लिए आप के पास एंड्राइड स्मार्टफोन होना चाहिए एवं इंटरनेट भी होना चाहिए | इसके साथ ही आप के स्मार्टफोन में chrome browser भी होना चाहिए क्योकि यह fast run करता है इसलिए आप को ग्रुप डी परिणाम जानने के लिए इसका उपयोग करना होगा | इसके बाद आप निचे बताये जा रहे स्टेप्स को follow करे |
    1. सब से मोबाइल में chrome browser ओपन करे| 
    2. Address Bar में http://www.indianrailways.gov.in/ link enter करे | 
    3. अब website open हो जाएगी जहाँ से आप को RRB Group D Result लिखा हुआ मिलेगा वहां क्लिक करे | 
    4. अब इस पेज में एक form open होगा जिसमे आप को रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि भरनी है |
    5. अब submit button पर क्लिक कर दे | 
    6. आप का result स्क्रीन पर आ जायेगा जिसकी आप pdf file download कर सकते है और save रख सकते है जो आप के भविष्य में काम आएगी | 
                               आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा परिणाम 2019 Region Wise
     Allahabad  http://www.rrbald.gov.in
     Ahmedabad  http://www.rrbahmedabad.gov.in
     Ajmer  http://www.rrbajmer.gov.in
     Bhopal  http://www.rrbbpl.gov.in
     Bhubaneswar  http://www.rrbbbs.gov.in
     Bangaluru  http://www.rrbbnc.gov.in
     Bilaspur  http://www.rrbbilaspur.gov.in
     Chennai  http://www.rrbchennai.gov.in
     Chandigarh  http://www.rrbcdg.gov.in
     Gorakhpur  http://www.rrbgkp.gov.in
     Guwahati  http://www.rrbguwahati.gov.in
     Kolkata  http://www.rrbkolkata.gov.in
     Mumbai  http://www.rrbmumbai.gov.in
     Patna  http://www.rrbpatna.gov.in
     Ranchi  http://www.rrbranchi.gov.in
     Secunderabad  http://www.rrbsecunderabad.gov.in

    आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा

    इस परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप पूछे गए थे जिसमें यह बताया कि आपको करेक्ट आंसर देना होता है। यह परीक्षा में दर्द बहुत ही यूज़फुल है और लगभग सभी कंप्यूटर टेबल जाम्स में काम में लिया जाता है और यह प्रोसेस को कंफर्टेबल और आसान बना देता है जिससे परिणाम भी जल्दी जारी हो सके।

    ग्रुप डी परीक्षा में कुल 4 तरह के टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें गणित सामान्य विज्ञान रिजनिंग और तर्कशक्ति सामान्य ज्ञान से जुड़े हुए सामान्य प्रश्न पूछे जाते हैं यहां पर हम आपको बताएंगे कि इस तरह के प्रश्न ग्रुप डी परीक्षा में क्यों पूछे जाते हैं और इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा से जुड़ा हुआ सिलेबस देख सकते हैं।

    सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए आपको प्रतिदिन अख़बार और समाचार पत्रों को पढ़ते रहना चाहिए और बहुत से ऑनलाइन वेबसाइट्स भी हैं जहां से आप सामान्य ज्ञान के जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा टीवी और ऐसे ब्लॉक्स भी हैं जहां पर आपको अच्छी जानकारी मिल सकते हैं और ग्रुप डी की तैयारी कर सकते हैं इसके अलावा यूट्यूब पर ऐसे चैनल्स भी हैं जो शिक्षा से जुड़े हुए हैं उन पर भी सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नों को वीडियोस के माध्यम से प्रसारित किया जाता है जिनका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

    ग्रुप डी का परीक्षा लेवल 10+2 रखा गया है और यहां पर मैं आपको बता दूंगी गणित विषय की तैयारी के लिए आप दसवीं कक्षा के गणित विषय की पुस्तक को पढ़ें एवं उसमें दी गई प्रश्नावली को अच्छे से तैयार कर ले इस परीक्षा में गणित से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न का स्तर इसी पुस्तक के स्तर से है।

    ग्रुप डी परीक्षा में सामान्य विज्ञान से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं इसके लिए भी मैं आपको गाइड करूंगा कि आप दसवीं कक्षा की विज्ञान की पुस्तक पढ़ें। इस परीक्षा में विज्ञान विषय से जुड़े हुए प्रश्नों का समावेश इसी पुस्तक के स्तर का होता है इस लिए सबसे जरूरी है कि आप इस पुस्तक में दिए गए सभी अध्याय व को पढ़ें।

    आरआरबी ग्रुप डी में रिजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं इसके लिए मैं आपको गाइड करूंगा कि ऑनलाइन आप इसकी तैयारी करें। इसके लिए आप ऑनलाइन मॉक टेस्ट फ्री जा सकते हैं। क्योंकि यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की बहुत बड़ी परीक्षा है इसलिए आपको तैयारी भी बहुत अच्छे से करनी है इसके लिए आप ऑनलाइन जितने भी संसाधन उपलब्ध हैं उनका उपयोग करते हुए ग्रुप डी की तैयारी कर सकते हैं।

    आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा परिणाम Answer Key 2019

    आरआरबी ग्रुप डी का परीक्षा परिणाम मार्च 2019 में कभी भी जारी किया जा सकता है रेलवे भर्ती बोर्ड जल्दी ही इसके संबंध में आधिकारिक तौर पर घोषणा कर सकता है इसके साथ ही ग्रुप डी आंसर की भी जारी कर दी जाएगी इसलिए परिणाम जारी होने तक इंतजार करे। ग्रुप डी परीक्षा परिणाम से संबंधित नई खबरें जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

    आरआरबी ग्रुप डी Selection Process 2019

    जैसा कि अन्य कंपटीशन एग्जाम्स में होता है सेम वही इस परीक्षा में होगा। ग्रुप डी में सिलेक्शन का प्रोसेस मेरिट लिस्ट के ऊपर डिपेंड करता है जैसे ही परिणाम घोषित होगा इसके साथ ही मेरिट लिस्ट भी घोषित कर दी जाएगी। इसके बाद जिन अभ्यर्थियों का मेरिट लिस्ट में नंबर आ जाता है उनको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है। यहां पर मैं आपको बता दूं कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जेरोक्स कॉपी स्कोर एक्सेप्ट नहीं करता है इसलिए आप अपने साथ ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स लेकर जाएं।

    Conclusion : आरआरबी ग्रुप डी परिणाम से related अन्य जानकारी लेने के लिए लगातार जुड़े रहे और पोस्ट को शेयर करना ना भूले साथ ही निचे दिए गए subscription box में email address enter कर के latest update सब से पहले ईमेल पर पाए |
    Advertise Here

    No comments:

    Post a Comment