गूगल ने डूडल बनाकर मधुबाला को याद किया - जानिए मधुबाला की जिंदगी की दास्तान - Get Latest Jio Phone Information

Breaking

Get Latest Jio Phone Information

Get Every Information relates to JioPhone

Wednesday, 13 February 2019

गूगल ने डूडल बनाकर मधुबाला को याद किया - जानिए मधुबाला की जिंदगी की दास्तान

Advertise Here
गूगल ने डूडल बनाकर मधुबाला को याद किया :आज 14 फ़रवरी का दिन है और आज के दिन को valentine day के रूप में पूरी दुनिया में मनाया जाता है और आज का दिन युवाओ के लिए काफी खास है लेकिन क्या आप जानते है कि आज ही के दिन हिंदुस्तान की एक महान अभिनेत्री का जन्म हुआ था और जिनको पूरी दुनिया में लोग आज भी याद करते है. जी हाँ, हम बता कर रहे है Bollywood की एक ऐसी अदाकारा की जिसको आज भी एक रोल model के रूप में माना जाता है और इनकी तारीफ के लिए शब्द भी कम पड़ जाये है | आज हम आप को बताने वाले है Bollywood की अभिनेत्री रही मधुबाला के बारे जिनकी सख्शियत किसी परिचय की मोहताज नहीं है | आज ही के दिन 14फरवरी 1933 को नयी दिल्ली में इनका जन्म हुआ था | Advertise Here
Google remembered madhubala by doodle on Birthday
मात्र 36 साल की उम्र में ही मधुबाला का देहांत हो गया था लेकिन इससे पहले मधुबाला ने वो मुकाम हासिल कर लिया था जिसके लिए आज भी उन्हें याद किया जाता है अगर आज वो हमारे बीच होती तो आज के दिन उनका 86 वा जन्मदिन होता है,
madhubala bday 2019 tribute by google

मधुबाला - जन्मदिवस 

इस महान अभिनेत्री का जन्म नई दिल्ली में 14 फरवरी1933 हुआ था, इनके पिता का नाम अयातुल्लाह ख़ान था जो कि बहुत ही साधारण परिवार से तालुक रखते थे। मुमताज के बॉलीवुड तक पहुँचने एवम नई ऊंचाइयों को छूने तक सफर बहुत ही पीड़ादायक रहा ।

मधुबाला - अभिनय की शुरुआत

ऐसा कहा जाता है कि एक बार रेडियो प्रोग्राम के दौरान संगीतकार मदनमोहन के पिता ने जब मुमताज़ को देखा तो पहली ही नज़र में उन्हें पसंद आ गयी थी जिसके बाद उन्होंने मधुबाला को एक फ़िल्म 'बसंत' में उन्हें बाल कलाकार के अभिनय करने का अवसर प्रदान किया, इसके बाद मधुबाला निरन्तर आगे बढ़ती गयी और अपने आप को आइकोनिक अभिनेत्रि के रूल प्रतिष्ठित किया। 

No comments:

Post a Comment